रांची: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 8 मार्च से धरना पर बैठे झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. इसे लेकर सोमवार को एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-होमगार्ड के जवानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से गृह रक्षकों के मानदेय वृद्धि, नियमित रूप से ड्यूटी भविष्य निधि की कटौती और सेवा निवृत्ति के बाद सम्मानजनक राशि का भुगतान करने की मांग लगातार सरकार से कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर सोमवार को उनका प्रदर्शन और उग्र हो गया और वे सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाने लगे. होमगार्ड के जवानों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की और उनके मांग और किए जाने वाले कार्यो को के बारे में जाना.
मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप
इस दौरान झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी ने मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होमगार्ड जवानों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद वे होमगार्ड जवानों के वादों को भूल गए हैं, इसलिए उनसे आग्रह है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरी की जाए.