झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः होम एक्सपो का आयोजन, बिल्डर्स ने 100 से अधिक प्रोजेक्ट की लगाई प्रदर्शनी - BNR Hotel Chanakya

रांची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन रियल स्टेट की ओर से राजधानी के बीएनआर होटल चाणक्य में शनिवार से दो दिवसीय होम एक्सपो शुरू हुआ. एक्सपो का उद्घाटन एसबीआई मुख्य शाखा के एजीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी ने की.

रांची
दो दिवसीय होम एक्सपो का आयोजन

By

Published : Mar 13, 2021, 11:09 AM IST

रांचीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन रियल स्टेट की ओर से राजधानी के बीएनआर होटल चाणक्य में दो दिवसीय होम एक्सपो का आयोजन किया गया है. एक्सपो का उद्घाटन एसबीआई मुख्य शाखा के एजीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी ने की.

जानकारी देतीं एसबीआई की एजीएम

यह भी पढ़ेंःरांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम होगी मजबूत, प्रावधानों का शत प्रतिशत होगा पालन

प्रॉपर्टी एक्सपो में राज्य के सभी बड़े शहरों में काम करने वाले बिल्डर्स के 100 से अधिक प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया गया. रांची होम एक्सपो में बिल्डर और खरीदार प्रोजेक्ट की जानकारी लेंगे और पसंद आने पर एक्सपो में खरीदारी भी कर सकेंगे.

एसबीआई मेन ब्रांच की एजीएम प्रियंका प्रियदर्शनी ने बताया कि वर्ष 2020 कोरोना वायरस की वजह से कठिन समय था. अब ज्यादातर सेक्टर खुल गए हैं. कोरोना वैक्सीन भी कारगर सिद्ध हो रही है. होम एक्सप्रो में खरीदार और बिल्डर के बीच बैंक कड़ी का काम करेगी. उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खरीदारों के लिए बहुत ही आकर्षक ऑफर रखा है, जिसमें खरीदार अपने होम लोन पर 6.70 प्रतिशत शुरुआती दर से लोन ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details