झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः ऑल इन वन पोर्टल 'संपर्क से होगी आवश्यक सेवाओं की होम डिलीवरी, नागरिकों को मिलेगी सहूलियत - Home delivery will be done from the samprak portal of essential goods

राजधानी रांची में नागरिकों की सुविधा को देखते हुए ऑल इन वन पोर्टल 'संपर्क' बनाया गया है. इसके माध्यम से सभी आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी आसानी से हो सकेगी. पोर्टल को 40 श्रेणियों के साथ लॉन्च किया गया है.

ऐप
ऐप

By

Published : Apr 27, 2021, 10:46 AM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण काल के दौरान रांची के लोगों की जरूरतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है. इसके तहत रांची की आवश्यक सेवा प्रदाताओं को सूचीबद्ध कर उन्हें एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है.

इसके लिए सोमवार को एक ऑल इन वन पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल का नाम 'संपर्क' है. इसमें आवश्यक सेवा प्रदाताओं को सूचीबद्ध कर एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से दवाओं, किराने का सामान, रेस्टोरेंट और अन्य सेवाओं की होम डिलीवरी जैसी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.

इस पोर्टल का उद्देश्य जिले की सभी आवश्यक सेवाओं के सत्यापित संपर्क का विवरण प्रदान करना है, जिससे लोगों के लिए संसाधनों को इकट्ठा करना आसान हो सके. पोर्टल को 40 श्रेणियों के साथ लॉन्च किया गया है. भविष्य में इसमें और विस्तार किया जाएगा. व्यवसायी इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कर सकते हैं और सत्यापन के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

यहां से कर सकते हैं पंजीयन

सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उन्हें प्लेटफॉर्म पर भी सूचीबद्ध किया जाएगा. लिस्टिंग प्रक्रिया के लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. अधिक जानकारी के लिए व्यवसाय रांची COVID-19 डैशबोर्ड (https://pratirakshak.co.in) के SAMPARK अनुभाग से पंजीकरण कर सकते हैं या www.ranchi.nic.in पर जा सकते हैं.

रांचीवासी COVID-19 डैशबोर्ड (https://pratirakshak.co.in) से डेटा का उपयोग कर सकते हैं. मंच में लेआउट का उपयोग करने के लिए एक आसान सुविधा है, जहां उपयोगकर्ता उन श्रेणियों का चयन कर सकते हैं जिनकी वे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details