रांचीः कोरोना संक्रमण काल के दौरान रांची के लोगों की जरूरतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है. इसके तहत रांची की आवश्यक सेवा प्रदाताओं को सूचीबद्ध कर उन्हें एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है.
इसके लिए सोमवार को एक ऑल इन वन पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल का नाम 'संपर्क' है. इसमें आवश्यक सेवा प्रदाताओं को सूचीबद्ध कर एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से दवाओं, किराने का सामान, रेस्टोरेंट और अन्य सेवाओं की होम डिलीवरी जैसी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.
इस पोर्टल का उद्देश्य जिले की सभी आवश्यक सेवाओं के सत्यापित संपर्क का विवरण प्रदान करना है, जिससे लोगों के लिए संसाधनों को इकट्ठा करना आसान हो सके. पोर्टल को 40 श्रेणियों के साथ लॉन्च किया गया है. भविष्य में इसमें और विस्तार किया जाएगा. व्यवसायी इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कर सकते हैं और सत्यापन के लिए अनुरोध कर सकते हैं.