रांची: जिला बार एसोसिएशन की ओर से रांची सिविल कोर्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार समेत अन्य न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारी और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत तमाम अधिवक्ताओं ने होली खेली.
रांची सिविल कोर्ट स्थित जिला बार एसोसिएशन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान तमाम न्यायाधीशों को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया. उसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.