झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः रेलवे के हॉकी खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सेरसा हॉकी स्टेडियम में जल्द बनेगा 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस'

रांची के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनने वाला है. जिससे झारखंड में हॉकी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के अलावा मेस, जिम जैसी अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.

By

Published : Jul 1, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 6:51 AM IST

एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम

रांचीः जल्द ही हटिया में सेरसा द्वारा बनाए गए एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी का 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस'बनने जा रहा है. रेलवे के लिए हॉकी खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए यह अच्छी खबर है. यहां खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं के साथ कई फायदे मिलेंगे. रेलवे के पास हटिया में एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम है, जिसे 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' का रूप दिया जाएगा. जिसे लेकर रेलवे ने मंजूरी दे दी है और रांची रेल मंडल से खर्चा का ब्यौरा मांगा है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि हॉकी खिलाड़ियों की फैक्ट्री माने जाने वाले झारखंड में 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' की काफी जरूरत है. हॉकी स्टेडियम में जल्द ही 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस'का गठन किया जाएगा. अभी तक इस एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में रेलवे की प्रतियोगिता और प्रशिक्षण का ही आयोजन किया जाता रहा है. वहीं, एक्सीलेंस की शुरुआत होने के बाद यहां पूरे साल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चलता रहेगा. सेंटर फॉर एक्सीलेंस में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. जहां100 बेड की सुविधा होगी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल, जिम और मेस जैसी सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-पहली बारिश में सड़क बन गई 'स्विमिंग पूल', विधायक ने कहा जल्द ही समस्या होगी दूर

जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने सेरसा और रेल मंडल से 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' में होने वाले खर्च का प्रस्ताव मांगा है. सेरसा की ओर से यहां सेंटर फॉर एक्सीलेंस बन जाने के बाद प्लानिंग के तहत काम किया जाएगा. वहीं, रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए रांची रेल मंडल हमेशा ही तत्पर रहा है. इस बार भी रेलवे बोर्ड की इस योजना को पूरा करने के लिए रेल मंडल का पूरा सहयोग रहेगा.

Last Updated : Jul 2, 2019, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details