झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चिली को हराकर स्वदेश लौटीं हॉकी खिलाड़ी, हॉकी झारखंड ने किया स्वागत

झारखंड की ब्यूटी डुंगडुंग के गोल ने चिली सीनियर टीम को हराकर कर देश का नाम रौशन किया है. तीनों खिलाड़ी के झारखंड लौटने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड हॉकी की ओर से इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

hockey jharkhand welcomed players in ranchi
स्वागत

By

Published : Jan 27, 2021, 10:42 PM IST

रांचीः झारखंड की बेटियों के गोल से भारतीय टीम को लगातार जीत मिली है. झारखंड की ब्यूटी डुंगडुंग के गोल ने चिली सीनियर टीम को हराकर कर देश का नाम रौशन कर ये तीनों खिलाड़ी झारखंड लौटी हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड हॉकी की ओर से इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया है.

स्वदेश लौटीं हॉकी खिलाड़ी


झारखंड की ब्यूटी डुंगडुंग के गोल ने चिली से टीम को 5-0 से पराजित किया है. सेंटियागो चिली के दौरे पर गई जूनियर भारतीय महिला टीम ने अपने छठे और आखिरी मैच में सीनियर चिल्ली टीम को 5-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में पांचवीं जीत दर्ज की है. मैच में सिमडेगा झारखंड की ब्यूटी डुंगडुंग ने 5 गोल कर टीम को 5-0 से जीत दर्ज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

हॉकी झारखंड ने किया स्वागत

इसे भी पढ़ें- रांचीः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से तीन कैदी रिहा हुए, 26 जनवरी पर मिली आजादी

इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने पांच जीत दर्ज की है. जिसमें झारखंड के खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है. प्रतियोगिता में कुल 18 गोल हुए हैं. जिसमें झारखंड की बेटियों ने कुल 10 गोल किए हैं. प्रतियोगिता में कुल 24 खिलाड़ियों का दल गया था. जिसमें झारखंड की संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, निकोल पांच गोल संगीता कुमारी ने कुल 4 गोल और सुषमा कुमारी ने एक गोल दागा. इस प्रतियोगिता में कुल 18 गोल में से 10 को झारखंड की बेटियों के नाम रहा. सिमडेगा जिला के जंगल और पहाड़ों से निकलकर विदेशी धरती चिली में फतह करने वाली बेटियों को बहुत-बहुत बधाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details