रांचीः राजधानी के टाटा एनएच-33 पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला तमाड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह मोड़ रुगड़ी स्कूल के सामने का है, जहां एक स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राइवेट वाहन से भेजने की दी सलाह
राजधानी के टाटा एनएच-33 पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने जब 108 एंबुलेंस को फोन किया तो एंबुलेंस संचालक ने अपनी व्यस्तता बताते हुए प्राइवेट वाहन से घायल को अस्पताल भेजने की बात कही. स्थानीय लोग किसी तरह वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचे और घायल को भर्ती कराया.