रांचीःराज्य के हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में आरक्षण का लाभ नहीं मिलने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को शपथ पत्र देकर जवाब पेश करने का निर्देश दिया. जवाब पेश होने के बाद अब कोर्ट आगे की कार्यवाही करेगा.
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में आरक्षण का लाभ नहीं मिलने को लेकर दायर शिवेंद्र कुमार की याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले को सुना. इस दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और कर्मचारी चयन आयोग के अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और कर्मचारी चयन आयोग को अपना जवाब पेश करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सभी अंतरिम आदेश को 10 सितंबर तक बढ़ाया