रांची: विवादों के बीच राज्य में वर्ष 2016 से चल रही 17572 हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया भले ही अंतिम चरण में हो, लेकिन इसको लेकर कानूनी लड़ाई अभी जारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चल रही चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत पर झारखंड हाई कोर्ट में 27 सितंबर को महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है.
Jharkhand News: हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 मामले में 27 सितंबर को हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई, अभ्यर्थियों ने लगाया है गड़बड़ी का आरोप - अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
झारखंड में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 मामले में हाईकोर्ट में 27 सितंबर को महत्वपूर्ण सुनवाई हो सकती है. मामले में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
Published : Sep 25, 2023, 2:01 PM IST
28 परीक्षार्थियों ने हाई कोर्ट में दायर की है याचिकाः परीक्षा में शामिल करीब 28 परीक्षार्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायादेश के अनुरूप स्टेट मेरिट नहीं निकालने और चयनित अभ्यर्थियों से अधिक अंक होने के बाबजूद काउंसिलिंग से बाहर रखने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है.
27 सितंबर को सुनवाई की संभावनाःपरीक्षार्थियों की ओर से न्यायालय में पक्ष रखने वाले अधिवक्ता ललित कुमार ने बताया कि इस मामले में 27 सितंबर को जस्टिस एसएन पाठक की अदालत में सुनवाई होने की संभावना है. गौरतलब है कि इसी तरह के मामले में बीते जुलाई में अदालत ने जेएसएससी से चार सप्ताह के अंदर राज्यस्तरीय मेरिट जारी करने को कहा था. जिसके बाद 23 अगस्त को इस मामले में हुई सुनवाई में जेएसएससी और सरकार की ओर से समय की मांग की गई. हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए छह सप्ताह का समय दिया था.
हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2016 की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण मेंः इन सबके बीच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2016 की चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी है. जिसके तहत जल्द ही चयनित करीब 800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. शिक्षा सचिव के रवि कुमार के अनुसार जेएसएससी से अनुशंसा प्राप्त होने के बाद दुमका में नियुक्ति पत्र दिए जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. मुख्यमंत्री का समय मिलते ही नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख घोषित हो जाएगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भेजी गई अनुशंसा के आधार पर 14 जिलों में नियुक्ति को लेकर काउंसलिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. जिसमें सबसे अधिक 81 शिक्षकों की नियुक्ति पश्चिमी सिंहभूम जिले में होगी.गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर में 3469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला था.
किस जिले में कितने नियुक्त होंगे शिक्षक
जिला संख्या
- प. सिंहभूम 81
- गिरिडीह 70
- लातेहार 64
- पलामू 55
- दुमका 50
- चतरा 51
- पूर्वी सिंहभूम 37
- गढवा 23
- सिमडेगा 23
- रामगढ़ 32
- हजारीबाग 28
- गुमला 11
- कोडरमा 11
- पाकुड़ 09
- धनबाद 06
- रांची 05
- खूंटी 04