झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीजीपी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा - झारखंड न्यूज

झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन सजग हो गया है. आज डीजीपी नीरज सिन्हा ने हाई लेवल बैठक बुलाई है (High level meeting on law and order in Jharkhand), जिसमें सभी जिले के एसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे.

High level meeting on law and order in Jharkhand
High level meeting on law and order in Jharkhand

By

Published : Sep 13, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 9:45 AM IST

रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा के द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, आईजी, रेंज डीआईजी और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य के कानून व्यस्था की समीक्षा की जाएगी. आज होने वाली बैठक में हाल के दिनों में राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी(High level meeting on law and order in Jharkhand). खासकर महिलाओं के प्रति बढ़े आपराधिक मामलों की समीक्षा भी डीजीपी करेंगे.

सारे बड़े कांड़ों की अपडेट रिपोर्ट भी तैयार की गई:डीजीपी के द्वारा समीक्षा के पहले सभी जिलों के एसपी ने अपने अपने जिलों में घटित बड़े आपराधिक कांडों, उनके अनुसंधान की पूरी जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेजी है. बैठक के दौरान इन विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. अलग अलग जिलों में किस किस तरह के अपराध हुए हैं. साथ ही इन अपराधों में किन किन की संलिप्तता रही है, इसे लेकर भी जिलों के एसपी से रिपोर्ट ली जाएगी.

सीएम भी करेंगे समीक्षा:मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राज्य के पुलिस अफसरों के साथ कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों की समीक्षा करेंगे. इसी मामले को लेकर यह बुधवार को होने वाली बैठक बेहद महत्वपूर्ण है.

Last Updated : Sep 14, 2022, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details