रांचीः गुटखा पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर फरियाद फाउंडेशन द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय के समक्ष जनहित याचिका दायर कर राज्य में खुलेआम गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की थी.
इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट में गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने को खंडपीठ ने आश्चर्यजनक बताया और अविलम्ब अपने कर्मचारी को बाजार भेजकर गुटका के कुछ नमूने मंगवाकर अधिकारी को दिखाया और पूछा कि यह किस प्रकार का प्रतिबंध है या देख लीजिए
लेकिन खाद और सुरक्षा के विशेष सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया कि इसकी जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाएगी इसी को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सकते में है और अपने कर्मचारियों को जगह-जगह अवैध बेचे जा रहे गुटखा जर्दा पान मसाला पता लगाने को का निर्देश दिया है. इसी के तहत सोमवार से खाद्य सुरक्षा विभाग अपने स्थानीय थाना को लेकर जगह-जगह छापा भी मारेगी.
यह भी पढ़ेंःरांची में अवैध शराब कारोबार का खुलासा, बोतल में ब्रांड का स्टीकर लगाकर करते थे सप्लाई
हालांकि राज्य में पान मसाला गुटखा को कोरोना काल से ही प्रतिबंधित किया गया है लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर धड़ल्ले से इसकी बिक्री हो रही है एक तरह से जनहित याचिका के सुनवाई में कोर्ट ने खाद सुरक्षा विभाग को आइना दिखाया है की किस तरह विभाग लापरवाह है.