रांची:राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह आज झारखंड हाई कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस दिवंगत एमवाई इकबाल के रांची स्थित जमीन को भू माफिया द्वारा अवैध तरीके से हड़पने के मामले में जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत ने कई सवाल किए. इस मामले में स्वत: संज्ञान के बाद दर्ज याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य में बढ़ रही अपराधी घटनाओं पर चिंता जताई.
ये भी पढ़ें:रांची में क्राइम को लेकर पुलिस सख्त, 13 अपराधियों पर सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई, 50 की लिस्ट तैयार
झारखंड हाई कोर्ट ने डीजीपी के जवाब पर सहमति जताते हुए चार सप्ताह के भीतर बढ़ते आपराधिक मामलों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए कदम के बारे में विस्तृत बिंदुवार और अद्यतन जानकारी पेश करने को कहा है. हाई कोर्ट ने डीजीपी से यह भी पूछा है कि वह विस्तृत रिपोर्ट के जरिए यह भी बताएं कि उन्होंने अब तक क्या-क्या कदम उठाया है. आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए क्या-क्या किया जा रहा है और क्या कमी दिखी है. खासकर भूमाफियाओं के खिलाफ क्या-क्या कार्रवाई की गई है. भविष्य में अपराध पर रोकथाम के लिए क्या योजनाएं बनाई गई है. मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी.