रांचीः हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति के सभी विषयों में प्रारंभिक शिक्षकों के लिए 25% आरक्षित खाली सीट भरने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले को सुना. जिसमें कोर्ट ने पूरे मामले पर सरकार में जवाब मांगा.
हाई स्कूल के 6 विषयों के शिक्षक की ही नियुक्ति क्यों? सुनवाई के बाद कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब - न्यायपालिका की खबरें
हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति के सभी विषयों में प्रारंभिक शिक्षकों के लिए 25% आरक्षित खाली सीटों को भरने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. इस मामले पर झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. 1 फरवरी 2021 को होगी अगली सुनवाई.
झारखंड हाई कोर्ट
प्रार्थी मनोज कुमार ने याचिका दायर कर 6 विषयों की रिक्त सीटों को भरने के लिए राज्य सरकार के आदेश को चुनौती दी है. उस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार और जेएसएससी से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 1 फरवरी 2021 को होगी.