झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ढुल्लू महतो की याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, सक्षम बेंच में मामला स्थानांतरित करने का निर्देश - High court refused to hear Dhulu Mahato's petition

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत ने विधायक ढुल्लू महतो के याचिका पर सुनवाई करने से इनकार किया है. मामले को हाई कोर्ट ने दूसरे सक्षम बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है.

ढुल्लू महतो की याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
High court refused to hear Dhulu Mahato's petition

By

Published : Mar 23, 2020, 4:47 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश बीवी मंगल मूर्ति की अदालत ने विधायक ढुल्लू महतो की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. अदालत ने मामले को दूसरे सक्षम बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

हाई कोर्ट में याचिका दायर

भारतीय जनता पार्टी के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश बीवी मंगल मूर्ति ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. उन्होंने विधायक के मामले को दूसरे सक्षम बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. अब मामले की सुनवाई दूसरे सक्षम बेंच में की जाएगी. विधायक का कहना है कि राजनीति से प्रेरित होकर उनके ऊपर मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं. पुलिस एकतरफा जांच कर रही है. इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत से जारी गिरफ्तारी वारंट को निरस्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः लॉकडाउन के बाद किराना दुकान में भीड़, लिमिट में सामान दे रहे दुकानदार

मामले की सुनवाई से इंकार

बता दें कि धनबाद की एक महिला ने विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसी मामले की सुनवाई धनबाद की निचली अदालत में चल रही है, जहां से विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. निचली अदालत से जारी वारंट को विधायक ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उसी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई, जिसमें न्यायाधीश बीवी मंगल मूर्ति की अदालत ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. मामला को सक्षम बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details