रांचीः हाई कोर्ट के जज जस्टिस एसएन पाठक के बॉडीगार्ड बलराम एक्का की गोली लगने से मौत हो गई है. बॉडीगार्ड ने आत्महत्या की है या फिर एक्सीडेंटल गोली चली है, इसकी जांच की जा रही है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.
हाई कोर्ट जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत, आत्महत्या की आशंका - रांची न्यूज
झारखंड हाई कोर्ट के जज जस्टिस एसएन पाठक के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. High court judge bodyguard died
![हाई कोर्ट जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत, आत्महत्या की आशंका High court judge bodyguard died](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-10-2023/1200-675-19814069-thumbnail-16x9-judge.jpg)
Published : Oct 20, 2023, 10:57 AM IST
|Updated : Oct 20, 2023, 12:07 PM IST
ये भी पढ़ेंःखूंटी में फायरिंगः अपराधियों ने युवक को मारी गोली, जख्मी हालत में रिम्स रेफर
अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है मामलाःमिली जानकारी के अनुसार गुमला के रहने वाले बलराम एक्का जस्टिस एसएन पाठक के बॉडीगार्ड के रूप में लंबे समय से कार्यरत थे. बलराम जस्टिस के आवास स्थित एक आउटहाउस में ही रहा करते थे. शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 मिनट पर न्याय पथ स्थित जस्टिस के आवास से गोली चलने की आवाज आई. हाउस गार्ड जब मौके पर दौड़े दौड़े पहुंचे तो देखा कि बलराम एक्का अपने कमरे के बाथरूम में खून से लथपथ पड़े हुए हैं, उनका एके 47 राइफल भी पास में पड़ा हुआ था. आनन फानन में बलराम को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जांच जारीःरांची पुलिस के अनुसार बलराम के एके 47 से ही गोली चली है. गोली गले के कंठ से होते हुए सिर से बाहर निकल गई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि बलराम के द्वारा खुद को गोली मारी गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची एसएसपी, सिटी एसपी, हटिया डीएसपी सहित एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुची. रांची एसएसपी ने बताया कि मामला आत्महत्या का है या एक्सीडेंटल फायर का इसकी जांच की जा रही है. बॉडीगार्ड बलराम झारखंड के गुमला जिला के रहने वाले थे. उनके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. विशेष जानकारी आगे की तफ्तीश के बाद दी जाएगी.