झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

HC के जज आनंद सेन को सफर के दौरान उपलब्ध कराया गया गंदा बेड रोल, रेलवे के अधिकारियों की लगी क्लास

रांची रेल मंडल के ट्रेनों पर गंदे बेड रोल यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने का मामला नया नहीं है. इस कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इस बार सफर के दौरान हाई कोर्ट के न्यायाधीश को गंदा बेड रोल दिया गया. गंदा बेड रोल मिलने से जस्टिस नाराज हो गए और रेलवे के अधिकारियों को फटकार लगाई.

By

Published : May 13, 2019, 9:30 PM IST

गंदे बेड रोल यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने का मामला

रांची: बार-बार शिकायतें आने के बाद भी रांची रेल मंडल के ट्रेनों पर गंदे बेड रोल यात्रियों को उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है. जब क्रिया योगा एक्सप्रेस रांची-हावड़ा से सफर कर रहे हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन को कोच अटेंडेंट ने गंदा बेड रोल उपलब्ध कराया. सफर पूरा करने के बाद न्यायाधीश आनंद सेन ने रांची रेलवे स्टेशन पर नाराजगी जताते हुए. रेल अफसरों को फटकार भी लगाई.

गंदे बेड रोल यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने का मामला

बताया जा रहा है कि रेल मंडल के पास रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन में अत्याधुनिक लाउंड्री है. इसके बावजूद कोताही बरती गई है. इस संबंध में जब रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समय-समय पर ट्विटर के जरिए भी इस संबंध में शिकायतें मिलती है. रांची रेल मंडल यात्री सुविधा के लिए तत्पर है. उसके बाद भी कभी-कभी कुछ कमियां रह जाती है. जिसे दूर करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न, 64.50% वोटिंग

इधर न्यायाधीश आनंदा सेन ने रेलवे अधिकारियों को फटकार लगाई. जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए. वहीं, मामले को लेकर डीआर एम विजय गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details