रांची:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और स्वास्थ्य विभाग की लचर स्थिति लगातार सामने आ रही है. इस पर झारखंड हाई कोर्ट ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, राज्य सरकार के मुख्य सचिव को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्य न्यायाधीश ने मुख्य सचिव को राज्य में आपातकालीन दवा और ऑक्सीजन वाले बेडों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया है. अदालत ने कहा है कि राज्य में अनिवार्य दवाओं की कभी कमी ना हो इस तरह से राज्य सरकार व्यवस्था करें.
ये भी पढ़ें-कोविड-19 पर पीएम मोदी की महत्वपूर्ण बैठक
ऑक्सीजन वाले बेडों को बढ़ाने के निर्देश
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में रांची सदर अस्पताल के मामले में दायर अवमाननावाद याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में उपस्थित हुए.