रांची:राजधानी के बिरसा मुंडा चिड़ियाघर हाई अलर्ट पर है. झारखंड वन विभाग के वन्य जीव सेक्शन ने सभी चिड़ियाघर और पक्षी अभयारण्य के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि कई दूसरे राज्यों में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों की मौत हुई है. यहां तक की माइग्रेट पक्षियों की भी मौत हुई है. लिहाजा सभी वन्यजीव अभयारण्य को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
कई राज्यों में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत
रविवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से मिले निर्देश के बाद सोमवार को अलर्ट जारी किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि झारखंड में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने की बात सामने आई है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से इस पर रिपोर्ट भी मांगी है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी चिड़ियाघर और पक्षी अभयारण्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.