झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाई अलर्ट पर बिरसा मुंडा चिड़ियाघर, आखिर क्या है वजह ? - चिड़ियाघर में दवा का छिड़काव

रांची का बिरसा मुंडा चिड़ियाघर हाई अलर्ट पर है. झारखंड वन विभाग के वन्य जीव सेक्शन ने सभी चिड़ियाघर और पक्षी अभयारण्य के लिए एडवाइजरी जारी की है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने की बात सामने आई है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से इस पर रिपोर्ट भी मांगी है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी चिड़ियाघर और पक्षी अभयारण्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

high-alert-at-birsa-munda-zoo-in-ranchi
बिरसा मुंडा चिड़ियाघर हाई अलर्ट पर

By

Published : Jan 4, 2021, 10:31 PM IST

रांची:राजधानी के बिरसा मुंडा चिड़ियाघर हाई अलर्ट पर है. झारखंड वन विभाग के वन्य जीव सेक्शन ने सभी चिड़ियाघर और पक्षी अभयारण्य के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि कई दूसरे राज्यों में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों की मौत हुई है. यहां तक की माइग्रेट पक्षियों की भी मौत हुई है. लिहाजा सभी वन्यजीव अभयारण्य को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

कई राज्यों में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत

रविवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से मिले निर्देश के बाद सोमवार को अलर्ट जारी किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि झारखंड में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने की बात सामने आई है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से इस पर रिपोर्ट भी मांगी है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी चिड़ियाघर और पक्षी अभयारण्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

इसे भी पढे़ं: किसान सम्मान समारोहः बोले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख- हेमंत सरकार ने माफ किया किसानों का ऋण

चिड़ियाघर में दवा का छिड़काव

रांची का ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में दवा का छिड़काव किया जा रहा है और पक्षियों को इम्यूनो मोड्यूलेटर दिया जा रहा है. चिड़ियाघर में 37 प्रजाति के 600 से ज्यादा पक्षी हैं. पहले सप्ताह में चिड़ियाघर में एक बार एंटीवायरस स्प्रे का छिड़काव होता था. अब दूसरे राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए अब सप्ताह में दो बार एंटीवायरस का छिड़काव किया जा रहा है. इस चिड़ियाघर में 156 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उसके जरिए पक्षियों और जानवरों की गतिविधि की मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details