झारखंड

jharkhand

रांची: वाहन चेकिंग के दौरान 25 किलो गांजा बरामद, एक की गिरफ्तारी

By

Published : Oct 6, 2020, 7:12 AM IST

रांची में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत वाहन चेकिंग के दौरान 25 किलो गांजे के साथ एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

hemp recovered during vehicle checking
रांची में गांजा हुआ बरामद

रांची: राजधानी में नशे का कारोबार लगातार जारी है. पुलिस के लाख दबिश के बावजूद नशे के कारोबारी लगातार अपने कारोबार में लगे हुए हैं. रांची के चुटिया इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने एक युवक के पास से 25 किलो गांजा बरामद किया है.

क्या है मामला

झारखंड के डीजीपी के आदेश पर राजधानी रांची में हर शाम सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसका पुलिस को फायदा भी मिल रहा है. चेकिंग अभियान के दौरान ही रांची के मेन रोड स्थित सुजाता चौक के पास से एक कार में 25 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसके साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर ओडिशा का रहने वाला आकाश कुमार है. वह ओडिशा से गांजा लेकर रांची पहुंचा था, जिसे चुटिया थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोच लिया.

इसे भी पढ़े-रांची में लाखों रुपये और विदेशी मुद्रा की चोरी में दो गिरफ्तार, अभियुक्तों के साथियों की तलाश जारी

पुलिस को देख हुआ असहज

सुजाता चौक के पास पुलिस की टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक कार सवार युवक पुलिस को देख कर असहज होने लगा. शक होने पर पुलिस ने कार रोकी और उसकी जांच की. इस दौरान कार में रखा हुआ 25 किलो गांजा जब्त कर लिया गया. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां सप्लाई किया जाना था और कौन-कौन इस के तस्कर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details