रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय नजर आ रहा है. वहीं, बीजेपी को इस चुनाव में कड़ी हार की सामना करते नजर आ रही है. इस दौरान हेमंत सोरेन अपने आवास पहुंचकर पिता और जेएमएम सुप्रिमो शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया.
झारखंड में JMM-कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत, हेमंत ने पिता से लिया आशीर्वाद - हेमंत सोरेन
झारखंड विधानसभा के रुझानों के बाद नतीजे भी अब महागठबंधन के पक्ष में आने लगे हैं. बीजेपी प्रदेश की सत्ता गवाते हुए दिख रही है. इस दौरान हेमंत सोरेन ने जेएमएम सुप्रिमो और पिता शिबू सोरेन के आवास पहुंचकर आशीर्वाद लिया.
इसे भी पढ़ें- धनबादः टुंडी से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, कहा- होगी हमारी जीत
हेमंत सोरेन इस चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों जगहों से लगभग जीत हासिल करते दिख रहे हैं. दुमका से रघुवर सरकार में मंत्री रही लुईस मरांडी भी काफी मतों से पिछे चल रही है. झारखंड चुनाव परिणाम के रुझान के बाद जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है. इसी बीच झारखंड के नए मुख्यमंत्री के चेहरे हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर उन्होंने बच्चों के साथ साइकिलिंग किया.