रांचीः जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर सीएनटी एक्ट उल्लंघन का मामला सामने आया है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. जिसके तहत दोनों पक्षों को 28 जुलाई को अपना-अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से हरमू इलाके में सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन लेने का आरोप लगा है. जिस पर सोहराई भवन बनाया गया है. इसपर जांच के आदेश सरकार की तरफ से दिये गये थे. जांच के आधार पर कल्पना सोरेन और जमीन बेचने वाले राजू उरांव को अपर समाहर्ता ने नोटिस दी है. इसमें दोनों पक्षों को 28 जुलाई को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है. जिससे सोहराई भवन का मामला साफ हो सके. सीएनटी-एसपीटी एक्ट की धारा 46 के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिसके अनुसार किसी थाना क्षेत्र के आदिवासी समुदाय अपने थाना क्षेत्र के ही आदिवासी समुदाय को जमीन बेच या खरीद सकते हैं.