झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर दास के खिलाफ केस वापस लेंगे हेमंत सोरेन!, BJP ने कहा- आधिकारिक जानकारी नहीं - दुमका जिले के एसटी/एससी थाना में दर्ज मामला वापस लेंगे हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन तत्कालीन सीएम रघुवर दास के खिलाफ दर्ज याचिका वापस लेंगे. हेमंत सोरेन ने दुमका जिले के एसटी/एससी थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद 26 दिसंबर को हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया कि वह इस केस को वापस लेंगे.

Hemant Soren will withdraw petition filed against Raghuvar Das
डिजाइन ईमेज

By

Published : Dec 26, 2019, 5:00 PM IST

रांची: मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्कालीन सीएम रघुवर दास के खिलाफ जामताड़ा जिले में दर्ज मामला वापस लेने की पहल की है. हालांकि इस बाबत बीजेपी ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, इसलिए वह इसको लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकते है. दरअसल हेमंत सोरेन ने 19 दिसंबर को तत्कालीन सीएम रघुवर दास के खिलाफ जामताड़ा के मिहिजाम में चुनावी सभा में अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था.

सोरेन ने इस बाबत दुमका जिले के एसटी/एससी थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. यह मामला 25 दिसंबर को वहां दर्ज किया गया. वहीं, 26 दिसंबर को सोरेन ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस केस को वापस लेंगे, क्योंकि वह किसी राजनीतिक विद्वेष के तहत कोई काम नहीं करना चाहते.

ये भी देखें-PM की अपील का असर, सफाई में जुटे लोग..BJP नेता ने बांटे डस्टबिन

हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रण दिया है. जिस पर बीजेपी ने कहा किया एक प्रक्रिया है जो कि प्रधानमंत्री किसी दल विशेष के नहीं बल्कि संपूर्ण देश के होते है, इसलिए इसे उसी दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए. बता दें कि हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details