झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपने पैतृक गांव में होली मनाएंगे हेमंत सोरेन, बुधवार दोपहर परिवार समेत जाएंगे CM

सीएम हेमंत सोरेन इस बार होली अपने पैतृक गांव नेमरा में होली मनाएंगे. हेमंत सोरेन बतौर सीएम पहली बार अपने पैतृक निवास नेमरा जा रहे हैं. वहीं, उनके साथ पिता शिबू सोरेन समेत पूरा परिवार शामिल होगा.

Hemant Soren will celebrate Holi in his native village
फाइल फोटो

By

Published : Mar 9, 2020, 5:57 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ इस बार अपने पैतृक निवास स्थान नेमरा में होली मनाएंगे. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम अपने पिता शिबू सोरेन समेत पूरे परिवार के साथ बुधवार को नेमरा जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार होली के दिन सीएम वहां कुछ समय बिताएंगे.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन के अलावा उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी इस मौके पर वहीं रहेंगे. यह पहला मौका है जब बतौर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होली के अवसर पर अपने पैतृक निवास नेमरा जा रहे हैं. रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में पड़ने वाला नेमरा उनका पैतृक गांव है.

ये भी देखें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: CM हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, कहा- आधी आबादी को मिलेगा पूरा हक

वहीं, होलिका दहन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को संदेश देते हुए कहा है कि इस अवसर पर सभी अपने अंदर के अहंकार और बुराइयों का दहन करें. उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को आत्मसात करें. साथ ही नई उमंग और उत्साह के साथ होली का सत्कार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details