झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपनी सालगिरह पर 'गुरुजी' का आशीर्वाद लेने पहुंचे हेमंत, पत्नी और बच्चे भी रहे मौजूद - हेमंत सोरेन का सालगिरह

रांची के मोरहाबादी स्थित जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास जाकर हेमंत सोरेन ने अपनी शादी की 14वीं सालगिरह पर अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर पूरे परिवार के साथ बकायदा उन्होंने फोटो सेशन भी कराया. इस दौरान उनके दोनों बच्चे भी उनके साथ मौजूद रहे.

अपनी सालगिरह पर 'गुरुजी' का आशीर्वाद लेने पहुंचे हेमंत, पत्नी और बच्चे भी रहे मौजूद
सपरिवार हेमंत सोरेन

By

Published : Feb 7, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 5:07 PM IST

रांचीः अपनी शादी की 14 वीं सालगिरह पर हेमंत सोरेन ने शुक्रवार की सुबह अपने पिता और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मोरहाबादी स्थित गुरु जी के आवास पर जाकर हेमंत ने शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर पूरे परिवार के साथ बकायदा उन्होंने फोटो सेशन भी कराया, जहां उनके दोनों बच्चे भी उनके साथ मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

गुरु जी के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि आज के दिन माता पिता से आशीर्वाद लेना बनता है. उन्होंने कहा कि इसी मकसद से वो मोरहाबादी आए थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि माता-पिता का आशीर्वाद के बाद अब ईश्वर के दरबार मे मत्था टेकने जा रहे हैं. मोरहाबादी स्थित गुरु जी की आवाज से निकलने के बाद सोरेन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट गए जहां से वह शुक्रवार की दोपहर वाराणसी के लिए रवाना हो गए.

गुरुजी का आशीर्वाद लेते हेमंत


फेसबुक पर की है तस्वीर साझा

अपनी शादी की 14वीं वर्षगांठ पूरे होने पर उन्होंने अपने फेसबुक के ऑफिशियल पेज पर भी बाकायदा पत्नी के साथ फोटो लगाई है. इतना ही नहीं अपनी सफलता के लिए पत्नी को क्रेडिट देते हुए उन्होंने लिखा है कि संघर्षपूर्ण सफर में हमजोली रही उनकी पत्नी कल्पना उनकी सफलता में अहम योगदान रखती हैं. इसके अलावा उन्होंने माता-पिता से आशीर्वाद लेते हुए भी तस्वीर अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लगाई है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details