झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन का दावा, झारखंड का कोई भी प्रवासी मजदूर अब वापस पैदल नहीं लौटेगा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने औरैया में हुए रोड एक्सीडेंट में मजदूरों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि झारखंड में कोई भी पैदल नहीं लौटे.

hemant soren says the migrant workers will be provided vehicles
हेमंत सोरेन

By

Published : May 16, 2020, 10:58 PM IST

रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान पैदल अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ हुई दुर्घटना के मद्देनजर झारखंड सरकार ने यह तय किया है कि पैदल वापस आ रहे लोगों को सरकार गाड़ियों से उनके घर तक पहुंचाएगी.

और पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को भेजा जाएगा घर, रायपुर से चलाई जाएगी 5 बस

इस बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि पिछले दिनों हुए ट्रेन एक्सीडेंट और शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए रोड एक्सीडेंट में मजदूरों की मौत हो गई. यह एक दुखद घटना है उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि झारखंड में कोई भी पैदल नहीं लौटे. उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को वहीं रोक कर उस जिले के अधिकारी गाड़ियों से उनके घरों तक पहुंचाएंगे. वहीं सोरेन ने कहा कि अगर वह मजदूर झारखंड के नहीं होंगे तो राज्य के नोडल ऑफिसर संबंधित राज्यों के नोडल ऑफिसर से बात कर उन्हें उनके राज्य की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे. बता दें कि झारखंड की सीमाएं अलग-अलग इलाकों में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से सटी हुई हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details