रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान पैदल अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ हुई दुर्घटना के मद्देनजर झारखंड सरकार ने यह तय किया है कि पैदल वापस आ रहे लोगों को सरकार गाड़ियों से उनके घर तक पहुंचाएगी.
सीएम हेमंत सोरेन का दावा, झारखंड का कोई भी प्रवासी मजदूर अब वापस पैदल नहीं लौटेगा
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने औरैया में हुए रोड एक्सीडेंट में मजदूरों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि झारखंड में कोई भी पैदल नहीं लौटे.
और पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को भेजा जाएगा घर, रायपुर से चलाई जाएगी 5 बस
इस बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि पिछले दिनों हुए ट्रेन एक्सीडेंट और शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए रोड एक्सीडेंट में मजदूरों की मौत हो गई. यह एक दुखद घटना है उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि झारखंड में कोई भी पैदल नहीं लौटे. उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को वहीं रोक कर उस जिले के अधिकारी गाड़ियों से उनके घरों तक पहुंचाएंगे. वहीं सोरेन ने कहा कि अगर वह मजदूर झारखंड के नहीं होंगे तो राज्य के नोडल ऑफिसर संबंधित राज्यों के नोडल ऑफिसर से बात कर उन्हें उनके राज्य की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे. बता दें कि झारखंड की सीमाएं अलग-अलग इलाकों में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से सटी हुई हैं.