झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका से रांची वापस लौटे हेमंत सोरेन, कहा- बजट को लेकर अधिकारियों से करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार देर शाम दुमका से रांची लौट गए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बजट को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है और उसपर अध्ययन करने के बाद किसी भी प्रकार की टिप्पणी की जाएगी.

झारखंड दिवस मना कर दुमका से रांची वापस लौटे हेमंत सोरेन, कहा- बजट को लेकर अधिकारियों से करेंगे चर्चा
हेमंत सोरेन

By

Published : Feb 3, 2020, 9:05 PM IST

रांचीः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार देर शाम दुमका से लौटकर रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी. उसके बाद यह तय किया जाएगा कि किन-किन चीजों को लेकर तैयारी करनी है और इस पर विशेष स्टडी भी की जाएगी.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- रांचीः हेमंत सरकार के मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने के बाद सचिवालय में बढ़ी रौनक

वहीं, मंगलवार को धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 48वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस दिन का पार्टी को इंतजार होता है और पार्टी की तरक्की एवं राज्य की जनता का पार्टी के प्रति प्यार को देखकर काफी खुशी और उल्लास है. वहीं दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार करने पर वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details