झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने निर्मल महतो की जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित, कहा- उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत - निर्मल महतो के 69वें जयंती

निर्मल महतो के 69वें जयंती के अवसर पर मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल चौक पहुंचे और वहां स्थित निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य को निर्मल महतो के बताए गए रास्ते पर ही चलाने की जरूरत है और नई सरकार निर्मल महतो का अनुसरण कर कर ही हर तबके के लिए काम करेगी.

हेमंत सोरेन ने निर्मल महतो के जयंती पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित, कहा- उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत
माल्यार्पण करते हेमंत

By

Published : Dec 25, 2019, 5:29 PM IST

रांची: झारखंड अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन की बागडोर संभालने वाले निर्मल महतो को उनके 69वें जयंती के अवसर पर जेल चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का होड़ दिखा. राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे आजसू और कई छात्र संगठनों ने भी माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

देखें पूरी खबर

मौके पर हेमंत सोरेन ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कहा कि निर्मल महतो के रास्ते पर चलकर ही इस राज्य का विकास किया जा सकता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा निर्मल महतो के अनुसरण कर ही आज यहां तक पहुंचा है और आगे भी इनके बताए गए रास्ते पर ही चलकर राज्य का संपूर्ण विकास किया जाएगा. इसके बाद हेमंत सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जहां वो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details