रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की 7 अलग-अलग जेलों में बंद 139 कैदियों को मुक्त करने पर अपनी स्वीकृति दी है. उनमें 5 केंद्रीय कारागार, 1 मंडल कारा और 1 खुला जेल सह पुनर्वास कैंप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 139 बंदी शामिल हैं.
आजीवन कारावास की सजा पाए उन बंदियों को जिनकी लंबी सजा अवधि बीत जाने और कारागार में उनके बेहतर आचरण, उनके उम्र और उनके किये गए अपराध की प्रकृति आदि पर राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद ने विचार कर अपनी अनुशंसा सीएम के पास भेजी थी. मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही अब ये सभी बंदी अपने परिवार वालों के साथ रह सकेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि यह दर्शाता है कि अपराधी के जीवन में समाज हित में बदलाव लाना ही सजा का ध्येय होता है.
और पढ़ें-केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे खूंटी, लोगों को दी NRC और CAA की जानकारी