हेमंत सोरेन ने छोड़ी दुमका सीट, बरहेट सीट से ली शपथ - हेमंत सोरेन ने छोड़ा दुमका विधानसभा सीट
![हेमंत सोरेन ने छोड़ी दुमका सीट, बरहेट सीट से ली शपथ jharkhand cm hemant soren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5610376-thumbnail-3x2-hemant.jpg)
11:39 January 06
हेमंत ने बरहेट सीट से ली शपथ
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़ दिया है. हेमंत ने सोमवार को बरहेट सीट से विधायक पद की शपथ ली है.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने दुमका और बरहेट दोनों विधानसभा से चुनाव में जीत हासिल की है. राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा है कि हेमंत जो सीट छोड़ी है वहां से उनके छोटे भाई वसंत सोरेन चुनाव लगेंगे.
वहीं. जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रविंद्र नाथ महतो झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस बात की पुष्टि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है. सोरेन ने साफ तौर पर कहा कि मंगलवार को रवींद्र नाथ महतो को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई जाएगी.
TAGGED:
हेमंत का दुमका से इस्तीफा