झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Petrol Subsidy Scheme: गरीबों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, सीएम ने लांच किया एप, कैसे मिलेगा लाभ, पढ़ें रिपोर्ट - झारखंड खबर

झारखंड में गरीबों को पेट्रोल पर राहत देने के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत होने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना के निबंधन के लिए CMSUPPORTS APP लॉन्च (सीएम सपोर्ट्स एप लॉन्च) किया है.

Petrol Subsidy Scheme
CM Supports App Launched

By

Published : Jan 19, 2022, 8:01 PM IST

रांची: झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित वैसे गरीब परिवार जिनके पास दो पहिया वाहन है, उन्हें सस्ते दर पर पेट्रोल मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेट्रोल सब्सिडी योजना के निबंधन के लिए CMSUPPORTS APP लॉन्च (सीएम सपोर्ट्स एप लॉन्च) कर दिया है.

ये भी पढ़ें-अगर आप भी पेट्रोल सब्सिडी योजना का लेना चाहते हैं लाभ, तो ऐसे करें आवेदन, दुमका से सीएम करेंगे शुरुआत

अब एप या http://jsfss.jharkhand.gov.in में निबंधन कर राशन कार्ड धारी योजना का लाभ ले सकेंगे. 26 जनवरी 2022 से प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रुपये की सब्सिडी यानी 250 रुपये प्रतिमाह लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी. मुख्यमंत्री 26 जनवरी 2022 को दुमका से योजना का शुभारंभ करेंगे.

पेट्रोल सब्सिडी योजना का किनको मिलेगा लाभ:

  • आवेदक को राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम का राशन कार्ड धारी होना चाहिए.
  • राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापित आधार संख्या अंकित होना चाहिए
  • आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए
  • आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए
  • आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
  • आवेदक का दो- पहिया वाहन झारखण्ड राज्य में निबंधित होना चाहिए

लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका:

  • CMSUPPORT APP (सीएम सपोर्ट्स एप लॉन्च) या http://jsfss.jharkhand.gov.in में जाकर आवेदक को अपना राशन कार्ड औरआधार संख्या डालना होगा. तब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा
  • आवेदक का राशन कार्ड संख्या Login तथा परिवार के मुखिया का आधार का अंतिम आठ अंक का Password होगा
  • OTP सत्यापन के बाद आवेदक राशनकार्ड में नाम चुनते हुए वाहन संख्या और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करेंगे
  • वाहन संख्या DTO के लॉगिन में जायेगा, जिसे DTO द्वारा सत्यापित किया जाएगा.
  • सत्यापन के बाद सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में जायेगी

प्रोजेक्ट भवन में एप को लांच करने के अवसर पर हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री आलमगीर आलम, डॉ. रामेश्वर उरांव, चम्पई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, मिथलेश ठाकुर, जोबा मांझी, बादल और हफीजुल हसन के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और खाद्य आपूर्ति व सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव हिमानी पांडे समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details