झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नई दिल्ली में उद्योगपतियों से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, 'इमर्जिंग झारखंड' में निवेश का दिया न्योता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में उद्योगपतियों से मुलाकात की और झारखंड में निवेश का न्योता दिया. उद्योग विभाग की तरफ से आयोजित कॉन्फ्रेंस को सीएम ने संबोधित किया. सीएम ने कहा कि झारखंड में उद्योग स्थापित करने के लिए जिन चीजों की जरूरत है वह हमारे पास है.

Hemant Soren invited industrialists
उद्योगपतियों से मिले हेमंत सोरेन

By

Published : Mar 6, 2021, 7:08 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को नई दिल्ली में उद्योगपतियों से मुलाकात की और झारखंड में निवेश का न्योता दिया. झारखंड के उद्योग विभाग की तरफ से स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट भी किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर निवेश का दिया न्योता.

यह भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में उद्योगपतियों को दिया न्योता, कहा- राज्य में करें निवेश

सीएम ने ट्वीट कर निवेश का दिया न्योता

सीएम ने ट्वीट कर लिखा-"मीटिंग का यह शुरुआती दौर है. मैं मुद्दों को शुरू से जानने, राज्य और उद्योगों के लिए जो बेहतर हो, उसे समझने की इच्छा रखता हूं. संसाधनों और ऊर्जावान लोगों से परिपूर्ण मेरे राज्य के लिए आपके सुझाव बहुत मायने रखते हैं. आप आएं और इमर्जिंग झारखंड में निवेश करें".

ABOUT THE AUTHOR

...view details