झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में आरक्षण की सीमा 50% से ज्यादा करना चाहती है हेमंत सरकार, सीएम बोले- बिजली बिल माफी पर फैसला जल्द

हेमंत सरकार ने राज्य के निजी संस्थानों में 75% आरक्षण की घोषणा कर दी है. अब सरकार सरकारी नौकरियों में 50% के आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं.

CM Hemant Soren
CM Hemant Soren

By

Published : Mar 19, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 8:34 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट पर सरकार की तरफ से जवाब पेश करते हुए सदन में कहा की कई राज्यों ने 50% से ज्यादा आरक्षण की व्यवस्था की थी लेकिन हाई कोर्ट में मामले निरस्त हो गये. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. यह विषय चंद राज्यों का नहीं है. झारखंड सरकार में आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहती है इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में बात रखी जाएगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ेंः-विधायक बंधु तिर्की ने अधिवक्ताओ की नियुक्ति पर उठाए सवाल, पूर्व की रघुवर सरकार को ठहराया दोषी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बात प्रदीप यादव के सुझाव के बाद साझा की. इसी बीच झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि राज्य सरकार को बिजली बिल के माफी की भी घोषणा करनी चाहिए. ऐसा होने से राज्य में एक अच्छा संदेश जाएगा. इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यह मामला उनके संज्ञान में है. विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है ताकि इस पर निर्णय लिया जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड बनने के बाद ज्यादा समय तक सत्ता भाजपा के हाथ में रही. पिछले 5 वर्षों में पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने राज्य का सत्यानाश कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी भी घोषणा से पहले कार्य योजना में विश्वास रखती है. वर्तमान सरकार 5 साल की योजना पर नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म योजना बनाकर आगे पढ़ने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details