रांचीः हेमंत सरकार ने ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक के फैसले को वापस ले लिया है. वित्त विभाग के अपर सचिव अविनाश कुमार सिंह ने सभी कोषागार पदाधिकारियों को इस बाबत पत्र जारी किया है.
हेमंत सरकार ने ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक का फैसला लिया वापस, अपर सचिव ने जारी किया पत्र - हेमंत सरकार ने ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक फैसला वापस लिया
झारखंड की हेमंत सरकार ने ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक के फैसले को वापस ले लिया है. इस बाबत अपर सचिव अविनाश कुमार सिंह ने सभी कोषागार पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है.
और पढ़ें- 6ठी JPSC का रास्ता हुआ साफ, चार सप्ताह में मांगा गया है जवाब
अपर सचिव के पत्र में लिखा गया है कि 24 दिसंबर को मुख्य सचिव डीके तिवारी की ओर से जारी स्थगन से जुड़े आदेश को वापस लिया जाता है. सरकार के इस फैसले से एजेंसियों को भुगतान नहीं हो रहा था. इसकी वजह से तमाम काम ठप पड़े हुए थे. हालांकि पिछले दिनों संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा था कि 24 तारीख से कोषागार उसे भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पहले राज्य समय तक संघ ने सरकार से मिलकर बकाया भुगतान के लिए गुहार लगाई थी.