रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि रेमडेसिविर दवा को लेकर राज्य सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की कंपनी से रेमेडिसीविर दवा मंगाने की बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे है, जबकि वास्तविकता यह है कि राज्य सरकार ने दवा मंगाने के लिए कोई आवेदन ही नहीं किया है.
यह भी पढ़ेंःकेंद्र सरकार पर जमकर बरसे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कहा क्यों युवाओं को भूल गई केंद्र सरकार?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय ड्रग कंट्रोलर से हुई बातचीत का हवाला देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी भी विदेशी ड्रग, वैक्सीन या जरूरी सामान एक देश दूसरे देश में बेचती है. इसकी इजाजत लेना पड़ता है. बांग्लादेशी कंपनी झारखंड या दूसरे राज्यों को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिये रेडमेसिविर देने की पेशकश कर रही है, जो अभी तक भारत सरकार को कोई आवेदन नहीं दी है.
आवेदन करें सार्वजनिक