झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानिए, बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से मांगा किस बात का प्रमाण

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार रेमडेसिविर दवा को लेकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. राज्य सरकार को सलाह देते हुए कहा कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था करें, ताकि लोगों की जान बचे.

Hemant government should not confuse public: Babulal Marandi
बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर साधा निशाना,

By

Published : May 3, 2021, 7:35 PM IST

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि रेमडेसिविर दवा को लेकर राज्य सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की कंपनी से रेमेडिसीविर दवा मंगाने की बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे है, जबकि वास्तविकता यह है कि राज्य सरकार ने दवा मंगाने के लिए कोई आवेदन ही नहीं किया है.

यह भी पढ़ेंःकेंद्र सरकार पर जमकर बरसे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कहा क्यों युवाओं को भूल गई केंद्र सरकार?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय ड्रग कंट्रोलर से हुई बातचीत का हवाला देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी भी विदेशी ड्रग, वैक्सीन या जरूरी सामान एक देश दूसरे देश में बेचती है. इसकी इजाजत लेना पड़ता है. बांग्लादेशी कंपनी झारखंड या दूसरे राज्यों को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिये रेडमेसिविर देने की पेशकश कर रही है, जो अभी तक भारत सरकार को कोई आवेदन नहीं दी है.

आवेदन करें सार्वजनिक

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा कि बांग्लादेशी कंपनी की ओर से भारत सरकार को आवेदन दी गई है, तो उस आवेदन की प्रति को सार्वजनिक करें.

झूठी जानकारी ना दे सरकार

बाबूलाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गठबंधन नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि विपदा की घड़ी में झूठी और भ्रामक जानकारी झारखंड की जनता को ना दें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए वर्तमान समय में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.

कोरोना जांच की संख्या भी किया जा रहा कम

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जांच की संख्या बढाई जानी चाहिए, लेकिन राज्य में जांच की संख्या घटाई जा रही है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर जानकारी दिया कि 28 अप्रैल को 72944 कोरोना जांच की संख्या थी, जो दो मई को 24063 हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details