रांची: हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे के कितने मंत्री होंगे यह अब तक तय नहीं हुआ है, हालांकि यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस के साथ-साथ राजद को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि घोषणा पत्र में जो वादे जनता से किए गए है, उसे पूरा करना सरकार की प्राथमिकता होगी.
प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि 29 दिसंबर को महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस कोटे के मंत्री भी शपथ लेंगे, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि इसमें कौन-कौन से नाम शामिल हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे से कितने मंत्री होंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. इस पर फैसला आलाकमान लेगा.
ये भी देखें-इंस्टाग्राम वाला लव: पुलिसवाले की पत्नी को 19 साल के युवक से हुआ प्यार तो हो गई फरार
डिप्टी सीएम पर फैसला आलाकमान लेगी
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की साझा सरकार बनेगी. जिसमें जेएमएम, कांग्रेस और राजद के लोग मंत्रिमंडल में शामिल रहेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम और स्पीकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस वक्त कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इस पर फैसला भी आलाकमान लेगी.
घोषणा पत्र में किए गए वादे प्राथमिकता
रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करना सबसे अहम होगा और सरकार गठन के बाद सबसे पहले जनता को किए गए वादे को पूरा करने के लिए समय निर्धारित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत दिल्ली से भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे.