झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर डोमिसइल बिल लाने की तैयारी में जुटी हेमंत सरकार, जानिए क्या है तैयारी - झारखंड में स्थानीयता एक बड़ा मुद्दा

Hemant government preparing to bring domicile bill. हेमंत सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने के प्रयास में जुटी है. इसे लेकर झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में डोमिसाइल बिल सदन में लाने की तैयारी की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-December-2023/jh-ran-02-govt-taiyari-7209874_13122023170724_1312f_1702467444_660.jpg
Hemant Government Preparing To Bring Domicile Bill

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 6:46 PM IST

रांची:झारखंड में डोमिसाइल का जिन्न एक बार फिर बाहर निकलने वाला है. हेमंत सरकार नए सिरे से झारखंड विधानसभा के पटल पर स्थानीयता संबंधी बिल लाने की तैयारी कर रही है. 15 दिसंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार द्वारा 1932 खतियान आधारित डोमिसाइल बिल सदन में लाये जाने की तैयारी की गई है.

15 दिसंबर को सरकार ने बुलाई है कैबिनेट की बैठकःइन सबके बीच 15 दिसंबर को सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. संभावना यह है कि सदन के पटल पर डोमिसाइल बिल लाने से पहले इस बिल को कैबिनेट से पास कराया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम का मानना है कि इससे पहले पारित बिल को त्रुटिपूर्ण बताकर राजभवन ने वापस किया था. उन सभी त्रुटियों को संशोधित कर बिल एक बार फिर सदन में लाया जाएगा.

पूर्व में राज्यपाल ने विधेयक को कर दिया था वापसः गौरतलब है कि राज्यपाल के द्वारा झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिणामी, सामाजिक सांस्कृतिक और अन्य लाभों का विस्तार करने के लिए विधेयक 2022 को यह कहते हुए लौटा दिया गया था कि विधेयक की धारा संविधान के अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 16(2) का उल्लंघन करती हुई प्रतीत होती है.


1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की होती रही है मांगः राज्य गठन के बाद से ही झारखंड में स्थानीयता एक बड़ा मुद्दा रहा है. राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के समय से स्थानीय नीति बनाने को लेकर चल रहा प्रयास आज तक सफल नहीं हुआ है. हेमंत सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप स्थानीय नीति बनाने की कोशिश की, लेकिन वह भी विवादों में रहा और आखिरकार राजभवन ने बिल को लौटाकर संवैधानिक पक्ष को ध्यान में रखकर पुनर्विचार करने की सलाह दी.

स्थानीय नीति को लेकर हेमंत सरकार ने फिर की पहलःइन सबके बीच अपनी ही सरकार के कामकाज की आलोचना करनेवाले विधायक लोबिन हेंब्रम 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने की मांग लगातार कर सरकार के समक्ष मुसीबत खड़ी करते रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि हेमंत सरकार के द्वारा एक बार फिर स्थानीय नीति बनाने को लेकर किया जा रहा यह प्रयास कितना सफल होता है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Teacher Recruitment 2023: बीजेपी ने मुख्यमंत्री को बताया ठगों का सरदार, पूछा- किस स्थानीय और नियोजन नीति पर हो रही है नियुक्तियां

1932 खतियान कोल्हान में झामुमो-कांग्रेस को करा देगा बड़ा नुकसान? जानिए, कोड़ा दंपती के विरोध पर जेएमएम की नरमी के मायने

स्थानीय नीति की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडल उपसमिति बनाने का सरकार का निर्णय, ये महज आई वाश है- सीपी सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details