झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में नए साल के जश्न पर कोई पाबंदी नहीं, सीएम ने सचेत रहने की दी सलाह - no restriction on celebration of new year in Jharkhand

झारखंड में नए साल के जश्न पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले सभी जगहों पर कोरोना टेस्ट ड्राइव चलाएं.

Hemant government decisions to impose restrictions in jharkhand
Hemant government decisions to impose restrictions in jharkhand

By

Published : Dec 31, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 10:36 PM IST

रांची: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नये वर्ष का जश्न मनाने में कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक में यह निर्णय लिया गया है. प्रोजेक्ट भवन में राज्य के आला अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में कई सुझाव आये. जिसके बाद अगले सप्ताह कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर आगे निर्णय लेने की सहमति बनी.

झारखंड में नए साल के जश्न पर कोई पाबंदी नहीं

करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताते हुए अधिकारियों से पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण मामलों में वृद्धि की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नए वर्ष की गैदरिंग आयोजनों पर नजर रखते हुए वाटरफॉल, पार्क, पिकनिक स्पॉट एवं मंदिर इत्यादि जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले सभी जगहों पर कोरोना टेस्ट ड्राइव चलाएं. समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी कि हजारीबाग एवं बोकारो जिला में कोरोना जांच के आंकड़ों के अनुसार कम टेस्टिंग और ज्यादा पॉजिटिव मामले आए हैं. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इन दोनों जिलों में कोविड-19 जांच में तेजी लाने एवं संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

ये भी पढ़ें-बड़े होटलों ने कैंसल किया न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेशन पार्टी, झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर की आहट से सहमे लोग

जनवरी के पहले सप्ताह में फिर होगी समीक्षा

राज्य सरकार अगले सप्ताह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के सभी पहलुओं का आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार ठोस कदम उठाएगी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 15 जनवरी तक राज्य में शत-प्रतिशत वयस्क लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें. जिन्होंने वैक्सिन का पहला डोज ले लिया है उनका ससमय दूसरा डोज भी लगे यह सुनिश्चित किया जाए तथा जिन्होंने वैक्सिन का पहला डोज नहीं लिया है उनका कम से कम पहला डोज लगे यह सुनिश्चित करें. बैठक में तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए गये. अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटीलेटर, आईसीयू बेड, नॉर्मल बेड इत्यादि महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे इस निमित्त की गई तैयारियों का निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया.

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से की अपील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित संक्रमण से बचाव का अन्य उपाय हर हाल में करें. नए वर्ष में आयोजित होने वाले गैदरिंग पार्टियों में शामिल होने से बचें और घर में ही नया वर्ष मनायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के केसों में वृद्धि दर्ज की गई है, यह हम सभी के लिए चिंताजनक बात है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों की सुरक्षा करें, कोरोना संक्रमण के बदलते वेरिएंट को समझें. बेवजह भीड़-भाड़ वाले जगहों में न जाएं. कोरोना संक्रमण के पहली एवं दूसरी लहर में राज्यवासियों ने सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर एक बेहतर उदाहरण पेश किया था. आगे भी हम सभी को जनहित में बेहतर करने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण से हमसभी लोग लड़ेंगे भी और हर हाल में जीतेंगे भी.

बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव सह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, झारखंड मेडिकल कॉरपोरेशन के एमडी नैंसी सहाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Dec 31, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details