रांची: झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और राजद के महागठबंधन वाली सरकार का कैबिनेट विस्तार शुक्रवार को दोपहर 1 बजे होना तय हुआ है. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार की सुबह गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है.
जेएमएम के सूत्रों का यकीन करें तो पार्टी के 6 विधायक और कांग्रेस के तरफ से दो विधायक मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि इस बात का अंदेशा भी जताया जा रहा है कि झामुमो अपने कोटे का एक मंत्री पद फिलहाल खाली रख सकता है.
इसे भी पढ़ें:-चाईबासा पत्थलगड़ी हत्याकांड: मृतकों के परिजनों से मिलने सीएम हेमंत सोरेन चाईबासा रवाना
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिन संभावित विधायकों को लेकर राजनीतिक हलकों में कयास तेज हैं उनमें कोल्हान से चंपई सोरेन, दीपक बिरुआ और जोबा मांझी का नाम चर्चा में है. वहीं गढ़वा से मिथिलेश कुमार ठाकुर, टुंडी से मथुरा महतो, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, मधुपुर से हाजी हुसैन अंसारी भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं कांग्रेस में गोड्डा जिले के महगामा से दीपिका पांडे और कोल्हान के बन्ना गुप्ता को मौका मिल सकता है. दरअसल अब तक की चर्चा के अनुसार कांग्रेस कोटे से तीन मंत्रियों का नाम चल रहा था. हालांकि दिल्ली दौरे में हेमंत सोरेन ने 4-1 के फार्मूले पर अपनी बात रखी, जिसके आधार पर चार विधायक पर एक मंत्री पद का फार्मूला सेट हुआ है.
वहीं, राजभवन के सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.