रांची: झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार का कैबिनेट विस्तार मंगलवार को होने जा रहा है. इसे लेकर राजभवन के बिरसा मंडप में तैयारी जोर शोर से की जा रही है. झामुमो के सूत्रों की मानें तो पार्टी के 5 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं कांग्रेस को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है, जबकि कांग्रेस खेमे का दावा है कि दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
झामुमो कोटे से ये 5 नाम हैं चर्चा में
छह मंत्री पद को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा से जिन पांच नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें हाजी हुसैन अंसारी, चंपई सोरेन, मिथिलेश कुमार ठाकुर, स्टीफन मरांडी और मथुरा महतो के नाम प्रमुख है. दरअसल चंपई और स्टीफन झामुमो के पुराने सिपहसालार हैं. वहीं हाजी हुसैन अंसारी पार्टी के माइनॉरिटी फेस ग्रुप में एकोमोडेट किए जा रहे हैं, जबकि सामाजिक समीकरण संतुलित करने के मकसद से महतो वोट बैंक से मथुरा महतो को जोड़ा जा रहा है. मथुरा महतो पूर्ववर्ती सरकार में भी कृषि मंत्री रह चुके हैं. वहीं मिथिलेश ठाकुर अगड़ी जाति से हैं और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते हैं.