रांची: झारखंड में महागठबंधन के नेतृत्व में बनी सरकार का कैबिनेट एक्सटेंशन 24 जनवरी को संभावित है. जेएमएम के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो इसे लेकर गवर्नर से समय लिया जाएगा और स्टेट कैबिनेट मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, जिसमें आठ मंत्रियों के खाली पड़े पदों में जेएमएम और कांग्रेस कोटे से मंत्रियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा.
सूत्रों का यकीन करें तो गवर्नर द्रौपदी मुर्मू फिलहाल रांची से बाहर हैं और उनके 24 जनवरी तक लौटने की उम्मीद है. ऐसे में कैबिनेट विस्तार उसी दिन सेकंड हाफ में किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:-चाईबासा की घटना पर होगी कार्रवाई, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार: हेमंत सोरेन
दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है. 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन ने तीन अन्य मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण किया है. तीन अन्य मंत्रियों में दो कांग्रेस के कोटे से जबकि एक राजद के कोटे से मंत्री हैं. वहीं कैबिनेट एक्सपेंशन को लेकर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा में कई दौर की बातें हुई हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद दिल्ली जाकर कांग्रेस नेताओं से इस संबंध में डिस्कशन कर चुके हैं. पार्टी सूत्रों का यकीन करें तो 24 जनवरी की शाम में कैबिनेट विस्तार में सारी तस्वीर साफ हो जाएगी.
किन्हें बनाया जा सकता है मंत्री
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों की मानें तो स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, चंपई सोरेन और मिथिलेश ठाकुर समेत कुछ अन्य नाम मंत्री पद की दौड़ में है. वहीं कांग्रेस की तरफ से राजेंद्र सिंह, दीपिका पांडे सिंह के अलावा कुछ और नाम इस रेस में शामिल हैं. बता दें कि विधानसभा चुनावों के बाद झामुमो को 30 कांग्रेस को 16 और राजद को 1 सीट मिली है झारखंड विधानसभा में 81 विधायकों की क्षमता है. आंकड़ों के हिसाब से झारखंड में मुख्यमंत्री को मिलाकर अधिकतम 12 मंत्री स्टेट कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.