रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन को जनादेश मिलता दिख रहा है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री कैंडिडेट और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
झारखंड में अब गठबंधन की सरकार! हेमंत ने दिया लालू और सोनिया को धन्यवाद - हेमंत सोरेन की प्रेस वार्ता
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं. सभी 81 सीटों के रुझान और परिणाम के बाद यह लगभग तय हो गया है कि महागठबंधन के नेता और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड के अगले सीएम होंगे. इस दौरान हेमंत सोरेन ने प्रेस वार्ता कर राज्य की जनता और महागठबंधन के नेता लालू यादव और सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया है.
हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज, पीएम मोदी ने झारखंड में की कई सभाएं
इस दौरान उन्होंने राज्य की जनता को धन्यवाद किया. साथ ही महागठबंधन के नेताओं का भी आभार वयक्त किया. उन्होंने जेएमएम सुप्रिमो शिबू सोरेन, आरजेडी सुप्रिमो लालू यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया.