झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम को मंजूरी, जानिए कट ऑफ डेट - रांची न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 55 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. हेमंत सोरेन कैबिनेट ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला लिया है.

hemant cabinet meeting in ranchi
hemant cabinet meeting in ranchi

By

Published : Jul 15, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 7:49 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में 55 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि टाना भगत परिवारों को वस्त्र के लिए प्रतिवर्ष दो बार 4-4 हजार रुपये दिये जायेंगे.

हेमंत सोरेन कैबिनेट ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला लिया है. पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए एसओपी बनाने का फैसला लिया गया है. विकास आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमिटी गठित होगी. कमिटी में विकास आयुक्त के अलावे प्रधान सचिव कार्मिक और वित्त सचिव होंगे. झारखंड राज्य के वैसे कर्मी जिनकी नियुक्ति की सारी प्रक्रिया 1.12.2004 तक पुरी हुई हो मगर नियुक्ति बाद में हुई हो उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.

वंदना डाडेल, कैबिनेट सचिव

कैबिनेट के फैसले

  • जन वितरण प्रणाली के तहत अब एक किलो चना दाल प्रतिमाह प्रति परिवार मिलेगा.
  • बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के शिक्षकों,सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मियों को सप्तम वेतन पुर्नरीक्षित वेतन का लाभ मिलेगा.
  • कल्याण विभाग के स्कूलों में अंशकालिक शिक्षकों की अवधि विस्तार की स्वीकृति
  • झारखंड पंचायत सचिव नियुक्ति नियमावली में संशोधन की स्वीकृति
  • पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए एसओपी बनाने का फैसला, विकास आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमिटी गठित करने का फैसला. कमिटी में विकास आयुक्त के अलावे प्रधान सचिव कार्मिक और वित्त सचिव होंगे.
  • लोहरदगा में 45 करोड़ की लागत से समाहरणालय भवन बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति.
  • झारखंड राज्य के निजी क्षेत्रों में नियोजन के लिए नियमावली की स्वीकृति
  • 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी, आर्थिक रुप से गरीब को इसका लाभ मिलेगा
  • रामगढ़ जिले में कुटुंब न्यायालय खुलेगा
Last Updated : Jul 15, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details