रांची: झारखंड का गौरव कहा जाने वाला और मातृ उद्योग के रूप में जाना जाने वाला एचईसी वर्तमान में अपने खराब दौर से गुजर रहा है. पिछले एक वर्षों से एचईसी के मजदूरों को वेतन नहीं मिल पाया है. मजदूरों की दिन-प्रतिदिन आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. अपनी लंबित वेतन को लेकर पिछले डेढ़ सौ दिनों से एचईसी के कर्मचारी और इंजीनियर आंदोलन पर थे. एचईसी के कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए रांची के सांसद संजय सेठ ने शनिवार को एचईसी के प्रबंधन से वार्ता की.
इसे भी पढ़ें- BJP सांसद संजय सेठ ने भारी उद्योग मंत्री और उद्योग सचिव से की मुलाकात, HEC की समस्या पर हुई बात
पिछले 150 दिनों से आंदोलनरत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रांची के सांसद संजय सेठ और भाजपा नेता विनय जायसवाल के नेतृत्व मे एचईसी को सुचारु रूप से चलाने एवं लंबित वेतन भुगतान को लेकर निदेशक (विपणन) और निदेशक (वित्त) के साथ बैठक की. इस बैठक में काफी जद्दोजहद के बाद प्रबंधन ने दो माह का वेतन देने पर सहमति दी, दो माह का वेतन भुगतान होने के बाद कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी.
दो माह के वेतन के भुगतान की अनुमति मिलने के बाद विपणन विभाग के निदेशक ने सांसद संजय सेठ के उपस्थिति में आंदोलन कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से एचईसी मुख्यालय पर लगे बैनर को हटाने का आग्रह किया. जिसमें एचईसी के अधिकारियों के आग्रह को स्वीकारते हुए कारखाना के कैंपस में आंदोलन के बैनर और पोस्टर्स को हटा लिया गया. इसके साथ ही कर्मियों ने लगातार चल रहे इस आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया.