झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एचईसी कर्मचारी मांगें पूरी नहीं होने पर नाराज, प्रबंधन को दी 13 फरवरी से कामकाज ठप करने की चेतावनी - General Assembly of Hatia Mazdoor Union in Ranchi

एचईसी कर्मचारियों ने पे रिवीजन, प्रमोशन और रुके हुए वेतन को लेकर हटिया मजदूर यूनियन ने आम सभा की, जिसमें सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे. यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि अगर एचईसी प्रबंधन 12 फरवरी तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो 12 फरवरी से कामकाज ठप कर दिया जाएगा.

HEC employees held general assembly in ranchi
हटिया मजदूर यूनियन ने की बैठक

By

Published : Feb 7, 2020, 12:49 PM IST

रांची:देश का मातृ उद्योग कहा जाने वाला एचईसी देश की रक्षा और अन्य क्षेत्रों में नए-नए आविष्कार कर लगातार कीर्तिमान रच रहा है. वहीं दूसरी ओर यहां के मजदूर और कनीय कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कर्मचारी नाराज हैं.

देखें पूरी खबर

एचईसी कर्मचारियों ने पे रिवीजन, प्रमोशन और रुके हुए वेतन को लेकर हटिया मजदूर यूनियन ने आम सभा की, जिसमें सैकड़ों मजदूरों ने हिस्सा लिया. आम सभा का नेतृत्व कर रहे हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने बताया कि इस आमसभा में कई निर्णय लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-रांची में गहना साफ करने के बहाने जेवरातों पर हाथ साफ कर गए चोर, बुजुर्ग महिला बनी शिकार

भवन सिंह ने कहा कि अगर एचईसी प्रबंधन 12 फरवरी तक वेतन पुनरीक्षण, प्रमोशन और रुके हुए वेतन को लेकर वार्ता नहीं करता है, तो इस बार हटिया मजदूर यूनियन अपने मजदूरों के साथ पूरे एचईसी की मशीनों को बंद करेगा, जिससे कामकाज ठप्प हो जाएगा.

मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधन अगर मजदूरों के हित को लेकर कोई निर्णय नहीं लेता है तो 13 फरवरी से मजदूर अपने काम को बंद कर देंगे, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा और इसके जिम्मेदार एचईसी प्रबंधन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details