झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 22 जून तक कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी - Orange alert in Jharkhand

22 जून तक झारखंड के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 23 जून को राज्य के उत्तरी पश्चिमी और मध्य जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

Heavy rains will occur in many districts in Jharkhand on 22 June
झारखंड में 22 जून को कई जिलों में होगी भारी बारिश

By

Published : Jun 21, 2020, 7:38 PM IST

रांची: रविवार को राजधानी रांची सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और जिसके कारण बीच-बीच में हल्की बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार 22 जून तक राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 23 जून को राज्य के उत्तरी पश्चिमी और मध्य जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शनिवार को मिले 62 कोरोना पॉजिटिव, 12 लोगों की मौत, राज्य में कुल 2027 कोरोना मरीज


मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान से पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी होते हुए दक्षिण पंजाब, हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तर उड़ीसा के तटीय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और समुद्रतल से ऊपर 0.9 किलोमीटर क्षेत्र में एक टर्फलाइन बना हुआ है. इसके कारण झारखंड के कई जिलों में अत्याधिक बारिश और वज्रपात होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की तत्काल चेतावनी के अनुसार रांची, पलामू, चतरा और लातेहार जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के मध्यम गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में मानसून झारखंड में सामान्य रहा. राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 44.0mm बालूमाथ लातेहार में दर्ज की गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.2℃ रांची में जबकि सबसे अधिक पुस्तम तापमान 34.3℃ दुमका(AVS) में दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details