रांची: मंगलवार को राजधानी रांची सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और जिसके कारण बीच-बीच में हल्की बारिश होती रही. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 7 से 12 जुलाई तक आंधी, तूफान और वज्रपात के साथ-साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
5 जिलों में सामान्य रही बारिश
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य के 5 जिलों मानसून की बारिश सामान्य से कम रही है. जिसमें गुमला खूंटी, पाकुड़, देवघर और साहिबगंज है. बाकी 19 जिलों में बारिश सामान्य तो कहीं सामान्य से ज्यादा रही है. कुल मिलाकर झारखंड में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मानसून सामान्य रही है.