झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प. बंगाल, ओडिशा और झारखंड में संकट का क'यास', बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से भारी बारिश का अनुमान - झारखंड का मौसम अपडेट

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात यास बन रहा है. इसके 25-26 मई को प. बंगाल और ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके चलते चक्रवात के कारण 25 मई की शाम से प. बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश हो सकती है.

Heavy rains in Jharkhand predicted due to coming cyclone yaas in Bay of Bengal
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से भारी बारिश का अनुमान

By

Published : May 20, 2021, 12:29 PM IST

Updated : May 20, 2021, 12:42 PM IST

रांचीः चक्रवात तौकते ने देश के कई राज्‍यों में तबाही मचा दी थी. अभी यह संकट टले ज्यादा दिन नहीं हुए कि 22 मई को वेस्ट बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके कारण चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि चक्रवात तौकते के बाद एक और चक्रवात यास के25- 26 मई को प. बंगाल, ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है. आनंद का कहना है कि अगर यह तूफान मजबूत हुआ तो ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 25 मई की शाम से भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में भी इसका असर हो सकता है. चक्रवात के तैयार होने तक मौसम विभाग और जानकारी मुहैया कराएगा. आनंद ने बताया कि यास का नाम ओमान देश ने रखा है.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहतवैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 20 और 21 मई तक झारखंड के मध्य, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण हिस्सी में बारिश के साथ तेज रफ्तार की हवा चलने का अनुमान है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इसके कारण वज्रपात होने की आशंका भी है. इधर कई जिलों में गरुवार सुबह बारिश हुई, जिसके मौसम सुहाना हो गया. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में दोपहर बाद बारिश के आसार जताए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दाैरान काले बादल छाए रहेंगे. बारिस के कारण अगले दाे दिनाें तक गर्मी से थाेड़ी राहत मिल सकती है.मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टलगातार बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रांची, बोकारो, चतरा, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, धनबाद, गढ़वा गिरिडीह, कोडरमा, पलामू, देवघर, दुमका, जामताड़ा जिले के कुछ भागों में बृहस्पतिवार को हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.
Last Updated : May 20, 2021, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details