झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - झारखंड में भारी बारिश की आशंका

झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने राज्य के कई जिलों आंधी, तूफान और वज्रपात के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है.

weather department
मौसम विभाग

By

Published : Jul 13, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 10:57 PM IST

रांची: सोमवार को राजधानी रांची सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और जिसके कारण बीच-बीच में हल्की बारिश होती रही. इसी कड़ी में मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि झारखंड के अधिकतर हिस्सों में निम्न से मध्यम वर्ग की बारिश हुई है. 1 जून से 13 जुलाई तक 319.5 एमएम बारिश हुई है.

देखें पूरी खबर

भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार अगले पांच दिनों में झारखंड के अधिकार हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ-कुछ जगहों में गर्जन के साथ आकाशीय चमक की भी संभावना है. गुमला, देवघर, साहिबगंज, खूंटी, पाकुड़ में बारिश औसत से कम हुई. बाकी जिलों में सामान्य है. उन्होंने कहा कि 16-17 जुलाई को बारिश में थोड़ी कमी आएगी.

ये भी देखें-पायलट के खेमे में 30 से ज्यादा विधायक, उपमुख्यमंत्री को देंगे पूरा समर्थन

मौसम विभाग के तत्काल चेतावनी अनुसार रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह, गुमला, लोहरदगा, लातेहार और गढ़वा जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मध्यम दर्जे का गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details