रांचीः शहर के कई इलाकों में बारिश के बाद जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. राजधानी के पंडरा वार्ड 32 के पंचशील नगर रोड नंबर 3 की स्थिति भी नारकीय बनी हुई है. आलम यह है कि सड़क पार करने से पहले स्कूली बच्चों को हाथ में जूते लेकर सड़क पार करना पड़ रहा है. वहीं, आम लोगों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सिर्फ पंचशील नगर ही नहीं बल्कि शनिवार को बारिश के दौरान कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. यह समस्या हर साल की है, जिस पर प्रशासन द्वारा कभी ध्यान ही नहीं गिया गया. हालात ये हैं कि जलजमाव से शहर के नाले, गलियां, रोड, समेत लोगों के घरों के अंदर भी पानी भर गया है. हर साल पदाधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है, लेकिन आज तक कोई विशेष कार्य नहीं किया गया. जिसका खामियाजा सिर्फ स्थानीय लोगों को उठाना पड़ता है.