रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. जमशेदपुर में सबसे अधिक 74.4 mm बारिश रिकॉर्ड की गई, पलामू में 52.7 mm, लातेहार में 45.4mm बारिश रिकॉर्ड की गई है. झारखंड में 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं 15 जिलों में सामान्य और सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. चतरा, गुमला, खूंटी, सरायकेला, खरसावां, बोकारो, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और देवघर में इन 9 जिलों में सबसे कम बारिश हुई है. झारखंड में अब तक कुल 762.2mm मिली मीटर बारिश होनी थी लेकिन 694.7mm बारिश हुई है, जो समान से 9% कम है.
झारखंड में 26 और 28 अगस्त को भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
झारखंड में 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं 15 जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश हुई है. झारखंड में अब तक कुल 762.2mm मिली मीटर बारिश होनी थी लेकिन 694.7mm बारिश हुई है, जो समान से 9% कम है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में झारखंड के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिपोर्ट की जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में झारखंड के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिपोर्ट की जाएगी. बाकी 4 दिन 25 अगस्त से 28 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है वह धीरे-धीरे नॉर्थ ईस्ट के कारण मूवमेंट करेगा, जिसके कारण 25 से लेकर 28 अगस्त तक झारखंड के सभी जिलों में बारिश होगी.
इसे भी पढ़ें:- गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध, सड़क पर चलाए कागज की नाव, रोपे धान
वहीं मौसम विभाग के निदेशक एचडी कोटाल ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि सोमवार को दक्षिणी जिले के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 25 अगस्त को भी साउथ और नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि 26 और 27 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 26 अगस्त को नॉर्थ सेंटर साउथ के कुछ जिलों में और 27 अगस्त को वेस्टर्न सेंटर और साउथ के कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.